PAT TEST HINDI STD 6 Date- 21-09-2021 | सामयिक मूल्यांकन कसोटी हिन्दी दि. 21-09-2021
सामयिक मूल्यांकन कसोटी कक्षा :- 6 हिन्दी 21 सितम्बर, 2021 समय :- 1 घंटा अंक :- 25 H613.02 ‘ कौन ’ कारक के रुपों वाले प्रश्नो के उत्तर लिखित रुप से देते हैं । प्रश्न :1 प्रश्नो के उत्तर लिखिए । (5) (1) हमें पशुओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ? उत्तर : हमे पशुओं के साथ अच्छा और मानवता पूर्ण व्यवहार करना चाहिए । (2) हमारे जीवन को सुख-दु:ख की कहानी क्यों कहा गया है ? उत्तर : हमारे जीवन में सुख और दु:ख आते जाते रहते हैं । इसलिए कवि ने कहा है कि- ‘ हमारा जीवन सुख- दु:ख की कहानी है । ’ (3) यदि तुम नन्ही की जगह होते तो बिच्छू के साथ कैसा व्यवहार करते ? उत्तर : यदि मैं नन्ही की जगह होता