shabd kosh ka kram in Hindi | शब्दकोश का क्रम



शब्दकोश का क्रम

      शब्दकोश में शब्दो को निश्चित क्रम में रखा जाता है। शब्दकोश का क्रम स्पर्धात्मक परीक्षा एवं स्कूल के प्रश्नो में पूछा जाने वाला अहम प्रश्न है । शब्दकोश में शब्दो को ढूढ़ने का तरीका हम देखेंगे ।

Shabdkosh Ka Kram in Hindi
शब्दकोश का क्रम | Shabdkosh ka kram in hindi

➤शब्दकोश के क्रम में सब से पहले स्वर वाले शब्द आते हैं । स्वरों को शब्दकोश के क्रम में निम्नलिखित रुप से लिखा जाता है :- 
  • अँ, अं,  अ:, अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ऑ, ओ, औ । 
उदाहरण देखिए......

  1. अंजान, अरुण, आकाश, आम, इमली । 
  2. अंतरिक्ष, अमरीका, इंचार्ज, एविएशन ।

➤शब्दकोश के क्रम में स्वर के बाद व्यंजव वाले शब्द आते हैं । व्यंजन वाले शब्दो को शब्दकोश के क्रम में निम्नलिखित रुप से लिखा जाता है :- 

  • क, क्ष, ख, ग, घ, च, छ, ज, ज्ञ, झ, ट, ठ, ड, ढ, त, त्र, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, श्र, ष, स, ह ।
  • कँ, कं, क:,क, का, कि, की, कु, कू, कृ, के, कै, कॉ, को, कौ

उदाहरण....

1) कोमल, कविता, कुसुम, किनारा।
उ. कविता, किनारा, कुसुम, कोमल  ।
2) मिसाल, शान, कष्ट, अम्बर ।
उ. अम्बर, कष्ट, मिसाल, शान, 
3)  खिलौना, क्षमा, प्रकाश, ज्ञान ।
उ. क्षमा, खिलौना, ज्ञान, प्रकाश ।
4) कच्छ, अंजार, मछली, टमाटर ।
उ. अंजार, कच्छ, टमाटर, मछली।
5) कक्षा, ज्ञान, आकाश, वृक्ष ।
6) समाधि, बनजारा, जमानत, सूद ।
उ. जमानत, बनजारा, समाधि, सूद ।
7) अमरीका, अंतरिक्ष, इंचार्ज, एविएशन ।
उ. अंतरिक्ष, अमरीका, इंचार्ज, एविएशन ।
8) चिड़िया, प्रार्थना, रचना, अज्ञान ।
उ. अज्ञान, चिड़िया, प्रार्थना, रचना ।
9) रक्षा, उपभोक्ता, मिट्टी, क्षमा ।
उ. उपभोक्ता, क्षमा, मिट्टी, रक्षा ।
10) काले, अक्षर, आदि, क्षमता ।
उ. अक्षर, आदि, काले, क्षमता ।
11) आकार, समीक्षा, निशा, फल, थोड़ा ।
उ. आकार, थोड़ा, निशा, फल, समीक्षा ।
12) प्यासी, आँगन, वितान, सागर, आधुनिक ।
उ. आँगन, आधुनिक, प्यासी, वितान, सागर ।
13) अमानत, औज़ार, अंबर, ऐश्वर्य, ऋषि।
उ. अंबर, अमानत, ऋषि, ऐश्वर्य. औज़ार ।
14) क्रम, कँवारा, कयामत, कंगन ।
उ.कँवारा, कंगन, कयामत. क्रम ।
15) चिड़िया, काँटे, पूजन, फूल ।
उ. काँटे, चिड़िया, पूजन, फूल ।

➞ शब्दकोश के क्रम में पूर्ण अक्षरों में स्वर की सभी मात्राओ के लगने के बाद संयुक्त अक्षरवाले शब्द आते हैं । जैसे कि....
  • कँगना, कंकाल, कछुआ, कदम, क़दम, कामयाब़ी, किनारा, कीचड़, कुदरत, कूड़ादान, कृतज्ञ, केशव, कैदख़ाना, कॉफ़ी, कोशिश, कौटुंबिक, क्या, क्रंदन, क्रम, क्लांत, क्वचित, क्षमता, 

Comments

Popular posts from this blog

Hindi sem 2 STD 7 2. HUM BHI BANE MAHAN | 2. हम भी बने महान

varno ka vargikaran | वर्णो का वर्गीकरण